*मनरेगा में मिले डोंगल, हाजिरी एक टाइम, समय से हो भुगतान की मांग उठी*
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरोचीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर जिले भर के प्रधान आज जिला अधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा हुए ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष उमापति त्रिपाठी की अगुवाई में सैकडों प्रधानों ने शुक्रवार को कलेक्टृट में प्रदर्शन कर सिटी मजिस्टृट को ज्ञापन सौंपा जिसमें मनरेगा में डोंगल, हाजिरी एक टाइम व समय से भुगतान की मांग की गई। मजूदरी बढाकर 400 रूपये करने की मांग शामिल है।मनकापुर ब्लाके के वीरेपुर प्रधान के साथ पुलिस ज्यादती पर कार्रवाई की मांग की गयी। मनरेगा आइडी जेनरेट कराने केेेे बाद महीनों तक स्वीकृति व टीएस नहीं होता। मानदेय के लिए अलग से बजट दिया जाए। पंचायतीराज का सशक्त बनाने के लिए अधिकार दिये जाए और गौ आश्रयकेंद्र के लिए पर्याप्त बजट दिया जाए।अमित अवस्थी, मनीष वर्मा, अनिल कुमार मिश्र, तुलाराम वर्मा, कृष्ण कुमार , नबीउद्दीन खां समेत सोलह ब्लाक अध्यक्ष प्रदर्शन में शामिल रहे। कोतवाल राकेश सिंह दलबल से तैनात रहे।
विजुअल
प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष उमापति त्रिपाठी की बाइट
प्रधान संघ के पदाधिकारी की बाइट