*प्रधान संघ के अजय वर्मा बने अध्यक्ष तो रमेश मौर्य बने महामंत्री*
सुमन राय
संवाददाता मिहिनपुरवा
मिहिनपुरवा / बहराइच जिले के सबसे बड़े ब्लॉक मिहींपुरवा के 86 ग्राम प्रधानों ने आखिरकार अपने संघ का चुनाव करके मोतीपुर के ग्राम प्रधान अजय वर्मा को सर्वसम्मति से अपना अध्यक्ष चुन लिया इसी के साथ महामंत्री पद के लिए गंगापुर के प्रधान रमेश मौर्या को चुना ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में हुई प्रधानों की बैठक में अध्यक्ष महामंत्री के अलावा अन्य पदों पर भी सदस्यों को निर्वाचित किया गया उक्त बैठक में समस्त ग्राम प्रधानों के अलावा आगंतुक ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा के साथ श्रवण कुमार मद्धेशिया पूर्व ब्लाक प्रमुख मेन पुरवा भी उपस्थित थे।