*फसली भूमि को प्रधान ने दबंगई करके तालाब में किया तब्दील*

*फसली भूमि को प्रधान ने दबंगई करके तालाब में किया तब्दील*

 

*डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा*

 

स्लग*योगी सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी नहीं थम रहा है मानसिक उत्पीड़न प्रधान अपनी दबंगई एवं बाहुबलियों के सहारे फस्ली भूमि को तालाब में तब्दील कर दिया।

 

बी ओ

खबर है उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद तहसील तरबगंज से है जहा हीरा लाल वर्मा अपनी निजी फसली भूमि घाटा संख्या 966 को जुताई बुवाई करता चला आ रहा है

वहीं गांव के बाहुबली प्रधान धनेश्वरपुर सफर अली आखिर में ज़मीन को हथिया ही लिया और और भूमि को तालाब में तब्दील कर दिया जबकि तालाब की खुदाई शुरू होने के वक्त पीड़ित हीरा लाल वर्मा के द्वारा मई माह में एप्लीकेशन दिया गया था और हल्का लेखपाल मौके पर जाकर सीमांकन करके खंबे भी लगवा दिया था फ़िर भी इसके बावजूद दबंग प्रधान अपनी हरकत बाजी करता रहा गरीब परिवार के रहने वाले ही हीरा लाल वर्मा प्रधान को रोक नहीं सके आला अधिकारियों से अपने न्याय के लिए थाना ,तहसील, और मुख्यालय का चक्कर लगाते रहे फिर भी न्याय देने में एवं प्रधान के प्रति कानूनन विधिक कार्रवाई करने में जिले के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।

 

बाइट पीड़ित हीरा लाल वर्मा

 

विजुअल

Related posts

Leave a Comment