पुलिस व प्रशासन पर हावी बने हुए है अतिक्रमणकारी प्रतिदिन जाम के झांम में फंस रही गाड़ियां
गोंडा इटियाथोक बाजार में इन दिनों अतिक्रमणकारी पुलिस व प्रशासन पर हावी दिख रहे हैं। हनुमान मंदिर चौराहे से रेलवे स्टेशन तक जाने वाले व्यस्ततम सड़क मार्ग पर फल व सब्जी विक्रेताओं के द्वारा लगाए जा रहे ठेलो की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो जाता है जिससे आमजनों को जाम जैसी बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों की एकता व दबंगई के आगे स्थानीय पुलिस व प्रशासन भी लाचार दिख रहा है। दुकानदार यहां नियमो को दरकिनार कर सड़क व पटरियों पर अपना अधिकार जमाए बैठे हैं, इनको कोई रोकने व टोकने वाला नहीं है। सड़क पर निरंतर जाम की स्थिति बने रहने की वजह से लोगों को आवागमन के दौरान भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में जाम की समस्या इस कदर बढ़ चुकी है कि वाहनों का आवागमन तो दुर लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार है। ग्रामीण अंचल से आने वाले लोग चोर उचक्को के भय से अपने वाहन दुकानों के सामने सड़क पर खड़ा करके खरीदारी में व्यस्त हो जाते है। जो जाम के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ावा देते हैं।