किरायेदारनी से अस्लील हरकत करना मकान मालिक को पड़ा महंगा एसपी के सख्त आदेश पर मुकदमा पंजीकृत

किरायेदारनी से अस्लील हरकत करना मकान मालिक को पड़ा महंगा एसपी के सख्त आदेश पर मुकदमा पंजीकृत

 

रंजीत तिवारी

गोंडा खबर है जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र का जहां एक मकान मालिक को अपने किरायेदारनी से एक तरफा प्यार करना मंहगा पड़ गया आरोप है कि कई महीनो से पीड़ित महिला पर घात लगाये हुए बैठे मनचले सिरफरे के सर पर प्यार का जुनून इस कदर बढ़ गया कि वह एक विधवा महिला से अवैध संम्बन्ध बनाने के दबाव सहित अस्लील करने पर उतारु हो गया पीड़िता के मुताबिक व दिये गये तहरीर के अनुशार दिनांक 1,4,2023 को मकान मालिक पवन दूबे पुत्र राम अभिलाख दूबे निवासी इटियाथोक जो घर मे घुस कर उससे छेंड़छाड़ किया और अवैध सम्बन्ध बनाने का दबाव सहित किराया ना लेनी की सर्त रखी आरोप है कि जब पीड़ित महिला ने यह सब करने से मना किया तो सिरफरे आशिक ने किरायेदारनी को धमकी दे डाली वहीं पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के सख्त आदेश पर स्थानीय कोतवाली की पुलिस ने ‌छेंड़छाड़ सहित विभिन्न धारांओ मे आरोपी मकान मालिक पवन दूबे के विरुध्द मुकदमा पंजीकृत की है

वंही जब विवेचक से बात की उन्होने बताया कि आरोपी के विरुध्द छेंड़छाड़ सहित संज्ञीन धाराओं मे कार्यवाही की गयी है

Related posts

Leave a Comment