*योगी सरकार भले ही प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के जिर्णोद्धार लिए कटिबद्ध*
#हैरिंग्टनगंज_अयोध्या
*लेकिन धरातल की सच्चाई पर एक नजर* दबंग ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से खेला जा रहा बड़ा खेल *यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के बहुचर्चित विकासखण्ड हैरिग्टनगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत कनांवा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है।* जहां पर स्कूल प्रांगण के हो रहे बाउंड्री वॉल के निर्माण में पीली ईंट व मानक के विपरीत किया जा रहा मसाले का प्रयोग वहीं पर बात करें तो पूर्व में ही जिलाधिकारी द्वारा शक्त हिदायत देते हुए बताया गया था कि पीली ईंटों से यदि निर्माण कराया गया तो होगी शक्त कार्रवाई,जिसे हम वीडियो बिज्युल के माध्यम से दिखाएंगे वहीं जब पत्रकारों के द्वारा विद्यालय के मास्टर से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत करवा रही है निर्माण कार्य लेकिन मेरे द्वारा भी पीली ईंटों की बात कही गई ग्राम बिकास अधिकारी से
अब देखने की बात है कि ऐसे दबंग ग्राम बिकास अधिकारी व ग्राम प्रधान के ऊपर जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या फिर मामले पर की जाती है लीपापोती