*न्यूज़*…………….. *अयोध्या*

*न्यूज़*……………..

*अयोध्या*

*अयोध्या,एसटीएफ व आबकारी विभाग की सयुक्त टीम के हाथ लगी बड़ी कामयाबी*

==============================================

*कुल 2447.64 लीटर विभिन्न प्रकार की अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये के साथ 09 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

*****************************

शासन द्वारा चालये जा रहे नशा विरोधी अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध मादक पदार्थ व शराब निष्कर्षण के रोकथाम व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अयोध्या की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की प्राप्त सूचना एस0टी0एफ उ.प्र.लखनऊ व आबकारी विभाग अयोध्या द्वारा कि हरियाणा से सीतामढी बिहार के लिए तस्करी करके ले जायी जा रही अवैध शराब जिसको उसके गैंग के सदस्य स्कार्पियो तथा बडे कंटेनर मे लेकर जा रहे है।

इस सूचना पर को.अयोध्या ,STF व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लखनऊ – गोरखपुर हाई-वे मुख्य मार्ग पर भोला ढाबा के सामने समय प्रात: 05.00 बजे स्कार्पियो को पकडा गया जिसके अंदर से 10 पेटी रायल जनरल ब्रान्ड ( प्रत्येक सीसी 375 एम0एल0 ) तथा अभि.गण
1. सारिक पुत्र महमूद नि0ग्राम जहाँनपुरा थाना कैराना जनपद शामली उ0प्र0 2.अकरम पुत्र मुंशी निवासी म0नं0-02 गली नं0-02 ग्रा0प्रितिबिहार थाना सेक्टर 32/33 जनपद करनाल हरियाणा 3.चौधरी राजा पुत्र चौधरी मांगा निवासी मंडावर थाना कैराना जनपद शामली उ0प्र0

4.महफूज पुत्र कौशर निवासी जहाँनपुरा थाना कैराना जनपद शामली उ0प्र0 5.वासिल अली पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम बरनावी थाना कैराना जनपद शामली उ0प्र0

6. रूफल पुत्र मिन्ना निवासी ग्राम मुण्डीगढ़ी थाना धरेन्द्रा जनपद करनाल हरियाणा बैठे मिले।

जिनसे पूछताछ की गयी तो इनके द्वारा बताया गया कि हम लोग एंडवांस पार्टी मे चल रहे है हमारे पास बतौर सैम्पल माल है बाकी माल लेकर कंटेनर संख्या यूपी 21 बीएन 8796 आ रहा है।

थोडी देर बाद वह कंटेनर भी आया जिसको आवश्यक बल प्रयोग करके रोका गया तथा बैठे हुए व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग डाबर के उत्पादों को पैकेटो के बीच में मे हरियाणा वाली शराब को कार्टूनो के बीच मे छिपाकर तस्करी करते हुए बिहार ले जा रहे है।

जिनकी निशान देही पर 265 पेटी कंटनेर मे व 10 पेटी अवैध शराब स्कार्पियो में तथा डाबर ब्रान्ड के कुल 1710 बाक्स के बीच मे उत्पाद बरामद हुए।

बरामद शराब का कोई कागजात इनके पास नही मिला डाबर के उत्पादो की बिल्टी मौजूद है।

उक्त बिल्टी अम्बाला से सिलीगुडी तक डाबर का माल भरा है।

अभियुक्तगणों से गहन पूछताछ की गयी तो इनके द्वारा बताया गया कि हमलोग सामूहिक रुप से 3.5 लाख रुपये मे चण्डीगढ से खरीदकर सीतामढी बिहार मे जाकर करीब 10 लाख रुपयो में बेंचते है।

स्कार्पियो गाडी में बतौर सैम्पल ग्राहक की व्यवस्था में आगे – आगे चल रहे थे पकडे जाने की डर से हमने गाडी का नम्बर भी बदला हुआ है।

इस बरामदगी के सम्बध में कोतवाली.अयोध्या मे मु.अ.स. 016/2023 धारा – 419/420/467/468/471/34 भा0द0वि0 व 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत है।

अभि.गणों के आपराधिक इतिहास व अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे मे जानकारी हेतु टीम रवाना की जा चुकी है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण* 1. सारिक पुत्र महमूद नि0ग्राम जहाँनपुरा थाना कैराना जनपद शामली उ0प्र0

2.अकरम पुत्र मुंशी निवासी म0नं0-02 गली नं0-02 ग्रा0प्रितिबिहार थाना सेक्टर 32/33 जनपद करनाल हरियाणा

3.चौधरी राजा पुत्र चौधरी मांगा निवासी मंडावर थाना कैराना जनपद शामली उ0प्र0

4.महफूज पुत्र कौशर निवासी जहाँनपुरा थाना कैराना जनपद शामली उ0प्र0 5.वासिल अली पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम बरनावी थाना कैराना जनपद शामली उ0प्र0

6. रूफल पुत्र मिन्ना निवासी ग्राम मुण्डीगढ़ी थाना धरेन्द्रा जनपद करनाल हरियाणा

7.तालिब पुत्र अजीभ निवासी इकबालनगर थाना डिडौली जनपद अमरोहा उ0प्र0

8.रफाकत अली पुत्र अब्बास हसन निवासी नि0ग्राम जहाँनपुरा थाना कैराना जनपद शामली उ0प्र0

9.नासिर हुसैन पुत्र महबूब नि0 म0नं0 176 ताहरपुर चमन वाली गली मस्जिद थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद (वांछित)

*बरामदगी का विवरण* 1.कैप्टन ब्लू गोल्ड विस्की 76 पेटी (180 ML) , 199 पेटी रायल जनरन बेलेन्डेड विस्की ( कुल 275 पेटी 750 ML व 375 ML कुल-2447.64 लीटर)
2.एक अदद वाहन स्कार्पियो – HR 56 C 75223.एक अदद कंटेनर ट्रक न. UP 21 BN 8796

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*

1. मनोज कुमार शर्मा निरीक्षक थाना को0अयोध्या जनपद अयोध्या।
2.उ0नि0 आशुतोष कुमार त्रिपाठी प्रभारी टीम एस0टी0एफ मुख्यालय लखनऊ

3.उ0नि0 प्रताप नयरायण सिंह एस0टी0एफ मुख्यालय लखनऊ उ.प्र.

4.निरीक्षक आबकारी हरीन्द्र कृष्णन्न जनपद अयोध्या

5. उ0नि0 शीतला प्रसाद मिश्रा थाना को0अयोध्या जनपद अयोध्या।

6. हे0का0 सुशील कुमार यादव थाना को0अयोध्या जनपद अयोध्या।

7. का0 पंकज कुमार पाल को0अयोध्या जनपद अयोध्या।

8.का0 मयंक कुमार को0अयोध्या जनपद अयोध्या।

9. का0 गौरव कुमार को0अयोध्या जनपद अयोध्या।

10.मु0आ0 विनोद कुमार सिंह एस0टी0एफ मुख्यालय लखनऊ

11.मु0आ0दिलीप कुमार एस0टी0एफ मुख्यालय लखनऊ

12.मु0आ0 मुकेश प्रजापति एस0टी0एफ मुख्यालय लखनऊ

13. चालक आरक्षी कुमदेश एस0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ

14.का. सुरेन्द्र कुमार आबकारी टीम जनपद अयोध्या

*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment