*जंगली जानवरों के हमले से हो रहे जनहानि एवं पशु हानि सहित क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर 20 जनवरी को कांग्रेश करेगी वन कार्यालय का घेराव।*
अमित श्रीवास्तव कुसमी।
सीधी जिले के कुसमी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में 20जनवरी को वन कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है,संजय टाइगर रिजर्व के जंगली जानवरों के द्वारा कुसमी मझौली विकासखंड मे व्यापक जनहानि एवं पालतू पशु हानि हो रही है एवं अन्य निम्न क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर एसडीएम कुसमी को कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष हंसलाल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद सिंह शेर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया है, इसमें 17 प्रमुख समस्याएं शामिल हैं।
इन प्रमुख समस्याओं को लेकर 20 जनवरी 2023 को वन परीक्षेत्र कार्यालय पोडी अभ्यारण का घेराव करने का निर्णय काग्रेंस ने लिया है।जिसकी सूचना जिला स्तरीय अधिकारी एवं उपखंड के अधिकारी को ज्ञापन दिया जा रहा है,कुसमी मे ज्ञापन देने के दौरान महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह ,किसान मोर्चा के अध्यक्ष उदित नारायण साहू रामकृष्ण गुप्ता ,जनपद सदस्य भुइमाड सावित्री पनिका सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद थे।