*लालच देकर पुराने जेवर व बर्तन बदलने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़, प्रकाश में आयी 02 अभियुक्ता गिरफ्तार, हेरा-फेरी का माल बरामद(कीमत लगभग 10लाख)-*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी
ब्यूरोचीफ गोण्डा
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
दिनाकं 09.01.2023 को थाना मोतीगंज पुलिस को ग्राम विद्यानगर की रहने वाली एक महिला ने सूचना दिया की 02 अज्ञात महिलाओं द्वारा गाँव कि महिलाओं व मुझे पुराने टूटे- फूटे जेवर व बर्तन बदल कर नये जेवर व वर्तन देने के नाम पर लालच देकर ठगी कर लिया गया है । जिस पर थाना मोतीगंज में सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर बरामदगी हेतु टीमें गठित की गयी थी ।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना मोतीगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर प्रकाश में आयी 02 अभियुक्ता- 01. रीना उर्फ पंडित चांदनी 02. अनीता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने चाँदी के तमाम पुराने जेवरात जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये, 03 अदद पुराने मोबाइल फोन, जमातलाशी में कुल रूपय 4710/- बरामद किया गया।