डीमोंटफोर्ट एकेडमी के विद्यार्थी तनिष्क रावत ने सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 स्केटिंग चैंपियनशिप में परचम लहराया
फोटो परिचय:-छात्र को मैडल देती हुई शिक्षक
बहसूमा। डीमोंटफोर्ट एकेडमी के स्केटिंग चैंपियंन कक्षा 10 के छात्र तनिष्क रावत ने एसएसएस गुरुकुल स्कूल, नोएडा द्वारा आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 स्केटिंग चैंपियनशिप में रजत जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। उन्हें मेरिट और पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ समीर वर्मा ने तनिष्क को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और बताया कि तनिष्क का नेशनल में चयन हुआ है जो 9-12 जनवरी को गुड़गांव में होगा। इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप मे अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करना अपने आप में महत्वपूर्ण है और उसमें पदक जीतना सोने पर सुहागा जैसा है। उन्होंने कहा इसका श्रेय तनिष्क के साथ साथ अभिभावक व प्रशिक्षक को भी शत प्रतिशत जाता है जो बच्चों को इतनी मेहनत कराने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ केके शर्मा ने तनिष्क की विशिष्ट उपलब्धि की सराहना की और भविष्य के प्रयासों के लिए प्रेरित किया। उपप्रधानाचार्या नीना पांडे ने इस जीत को डी मोंटफोर्ट एकेडमी की जीत बताते हुए कहा कि स्कूल में शैक्षिक अध्धयन के साथ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर बच्चों को प्रतिभागिता हमेशा कराई जाती रहती है।