रिपोर्ट अजय कुमार जिला संवाददाता लखीमपुर खीरी
किसान युनियन जिलाध्यक्ष दलबाग सिंह व वक्ता दलबीर सिंह की अगुवाई मे की जा रही मिटिंग
थाना मोहम्मदी क्षेत्र की पुलिस चौकी रेहरिया क्षेत्र के अंतर्गत हाथियो के तांडव से परेशान किसानो ने रेहरिया गुरूद्वारे के पास विदुत उपकरण के पास मे सैकड़ो किसानो के सहयोग से एकत्र होकर चल रही है जिसमे अभी तक वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नही पहुँचा है वही क्षेत्र के किसानो का कहना है कि हम लोगो का आला अधिकारी वन विभाग के द्वारा अभी तक कोई हल नही निकला वन विभाग अधिकारी मौन है