खबर गोंडा जनपद से,
ग्राम पंचायत बरौली थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा से है जहां पंच दिवसीय चल रही श्री राम लीला में भगवान श्री राम जी की भव्य बारात निकाली गई जिसमे छेत्र के हजारों लोग भगवान की बारात में सम्मिलित हुए बारात ग्राम बरौली से प्रारंभ होकर मुकुंदपुर होते हुए मां बाराही में दर्शन करते हुए |
बरौली बाजार पहुंची सभी भक्त भगवान की भक्ति में लीन अबीर गुलाल के साथ डीजे के गानों पे नाचते गाते हुए बारात का आनंद लेते हुये बाजार पहुंचे तो वहां पे कुछ आराजक तत्वों द्वारा dj के गानों को बंद कर दिया गया बता दें की बाजार का जो चौराहा है वहा पर मस्जिद बनी है वहा के कुछ सरगना बन रहे लोग जब भी कोई हिंदू भाई अपना कार्यक्रम करते है तो कोई न कोई बवाल खड़ा कर देते और इस बार भी यही हुआ बारात जैसे वहा पहुंची तो विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा D. J बंद करवा दिया और जब
कमेटी वालों में पूछा तो हाथापाईं पे उतर आए देखते देखते गरमा गर्मी होने लगी पुलिस प्रशासन की तरफ से पूर्ण रूप सहयोग मिला और थाना प्रभारी श्री कुबेर तिवारी ने खुद मोर्चे को अपने हाथ में लेकर भीड़ में घुस गए और सभी राम भक्तों को किसी तरह शांत कराया बता दें श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज सिंह लिखित तहरीर देकर गिरफ्तार करने की मांग की ओर बता दें की खबर पाते ही एडिशनल एसपी, C O संसार सिंह राठी तरबगंज और C O करनैलगंज
और S.D.M सहित भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पे पहुंच कर पूर्ण रूप से जायजा लिया और दोषियों पे करवाई करने का आश्वासन दिया है ग्रामीणों में रोष का माहौल बना हुआ देखकर अभी भी बाजार और बरौली डीहा पे फोर्स तैनात कर रखी है |