सराहनीय कार्य
शासन द्वारा चलाये जारहे अभियान के क्रम में 120 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार व कायमी मु0अ0सं0 840/22 धारा60/60(2) EX ACT व मु0अ0सं0 841/2022 धारा 60/60(2) EX ACT थाना खैरीघाट जनपद बहराइच
दिनांकः- 31.12.2022
मु0अ0सं0- 840/2022 धारा 60/60(2) EX ACT
मु0अ0सं0- 841/2022 धारा 60/60(2) EX ACT
थाना – खैरीघाट, जनपद बहराइच
विवरण- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच श्री प्रशांत वर्मा के नेतृत्व व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय
ग्रामीण श्री अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी महसी श्री जयप्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री निखिल कुमार
श्रीवास्तव थाना खैरीघाट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 30.12.2022 को समय करीब 19.00 बजे थाना क्षेत्र खैरीघाट
के ग्राम पिपरीमाफी से 40 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 01 नफऱ अभियुक्त 1. दिनेश कुमार गौतम
पुत्र राम नरायन गौतम नि पिपरी माफी थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया । तथा मौके पर करीब
300 लीटर लहन नष्ट करवाया गया । जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 840/2022 धारा 60/60(2) आबकारी
अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है व दिनांक 30.12.2022 को समय 19.30 बजे थाना क्षेत्र खैरीघाट के
ग्राम ललुही में 80 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 02 नफऱ अभियुक्त 1. अग्रेज सिह पुत्र राजकरन
सिह नि0 ललूही थाना खैरीघाट जनपद बहराइच 2.बबलू सिह पुत्र राजकरन सिह नि0 ललूही थाना खैरीघाट जनपद
बहराइच को गिरफ्तार किया गया । तथा मौके पर करीब 300 लीटर लहन नष्ट करवाया गया । जिसके संबंध मे थाना स्थानीय
पर मु0अ0सं0 841/2022 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
अभियुक्तगण का नाम पताः-
1.दिनेश कुमार गौतम पुत्र राम नरायन गौतम नि0 पिपरीमाफी थाना खैरीघाट जनपद बहराइच
2. अग्रेज सिह पुत्र राजकरन सिह नि0 ललूही थाना खैरीघाट जनपद बहराइच
3.बबलू सिह पुत्र राजकरन सिह नि0 ललूही थाना खैरीघाट जनपद बहराइच
घटनास्थल ,दिनांक व समय :-
ग्राम पिपरीमाफी थाना खैरीघाट दिनांक 30.12.2022 समय 19.00 बजे ।
ग्राम ललुही थाना खैरीघाट दिनांक 19.12.2022 समय 19.30 बजे ।
बरामदगी
1. 120 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब
3. शराब बनाने के उपकरण
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 रामगोविन्द यादव
उ0नि0 रामानन्द सिह
हे0का0 रामकरन यादव
हे0का0 दयानन्द सिह
का0 उदयसेन चौधरी
का0 बलराम त्रिपाठी
का0 आलेक सुक्ला
का0 हनुमान निषाद
का0 सतोष कुमार
का0 सुनील कुमार
म0का0 नीरज यादव
म0 का0 नेहा कन्नौजिया
*इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ के संवाददाता अनिल कुमार सोनी की रिपोर्ट*