तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आने से बालक की दर्दनाक मौत
परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम
कटरा बाजार, गोण्डा। स्थानीय थाना अन्तर्गत कटरा-आर्यनगर मार्ग पर गुरुवार की देर शाम को एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सात वर्षीय बालक को रौंद दिया। जिसे परिजन इलाज के लिए सीएचसी कटरा बाजार ले गए,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कटरा बाजार थाना क्षेत्र के चरेरा गांव के पास की है। जहां शाम को सड़क के किनारे खड़े बालक को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दिया,जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक के बाबा रामकैलाश ने कटरा बाजार थाने में तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि उनका पोता शिवा गांव के किनारे सड़क पर खड़ा था, तभी आर्यनगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने रौंद दिया और फरार हो गया। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मचा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।