*रिक्रूट फायरमैन दीक्षांत समारोह परेड में 256 आरक्षी हुए शामिल 11 आरक्षी को डीआईजी ने किया सम्मानित*
डॉ0 कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर गोंडा रिजर्व पुलिस लाइन प्रांगण में आज रिक्रूट फायरमैन दीक्षांत समारोह परेड का आयोजन हुआ मुख्य अतिथि रहे अग्निशमन विभाग के डीआईजी जुगुल किशोर व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने साथ में परेड की ली सलामी 256 रंगरूट आरक्षी ट्रेनिंग 6 माह के बाद दीक्षांत समारोह परेड हुए सम्मिलित ट्रेनिंग के दौरान अच्छा कार्य करने 11 रिक्रूट फायरमैन को दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षण के दौरान आंतरिक व वाह्य विषयों की परीक्षाओं में मानसिक एवं शारीरिक दक्षता के बेहतर प्रस्तुतीकरण के लिए रिक्रूट आरक्षी शिवेन्द्र शर्मा को सर्वांग सर्वाेत्तम पुरस्कार, वाह्य विषयों, शारीरिक प्रशिक्षण तथा साक्षात्कार में रिक्रूट आरक्षी अमित कुमार को व अन्य रिक्रूट आरक्षियों को विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दीक्षांत परेड के दौरान प्रथम परेड कमांडर रवि यादव, द्वितीय परेड कमांडर को करूणानिधि व तृतीय परेड कमांडर सनोज वर्मा शील्ड प्रशस्ति पत्र देकर डीआईजी व एसपी ने किया सम्मानित इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, अग्निशमन अधिकारी राम सुमेर त्रिपाठी, सीओ लाइन सौरभ वर्मा यशवंत प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक अन्य अधिकारी व रिकूट फायरमैन आरक्षी के परिजन दीक्षांत समारोह परेड में रहे मौजूद।
अग्निशमन विभाग के डीआईजी जुगल किशोर औ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गोंडा में अगस्त माह में 256 रिक्रूट फायरमैन आरक्षी ट्रेनिंग एसपी आकाश तोमर के निगरानी में कर रहे थे सभी ट्रेनिंग में पास हुए आज दीक्षांत परेड समारोह रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में संपन्न हुआ प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लगभग प्रदेश में 2000 रिक्रूट फायरमैन की भर्ती की गई थी विभिन्न जनपदों में इनकी तैनाती की गई है उन्होंने यह भी कहा कि मेरे ख्याल में 1977 में जनपद के सभी जिलों में स्टेशन स्थापित किया गया था प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहली बार तहसील स्तर पर फायर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे व ब्लॉक स्तर पर भी फायर स्टेशन बनाए जाने की बात मुख्यमंत्री ने कही है