जिला ब्यूरो चीफ देवेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट
*बड़ी खबर*
*भीरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।*
*अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन तस्कर लगे भीरा पुलिस के हाँथ।*
*सीओ गोला प्रवीण कुमार एसओ निराला तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में किया तस्करों के गिरोह का खुलासा।*
*तस्करों के पास से 40 लाख की स्मैक हुई बरामद।*
*अवैध असलहा सहित चाकू भी हुआ बरामद।*
*खुलासे के बाद क्षेत्र में फैल रहे स्मैक के धंधे पर लगेगी लगाम।*
*भीरा पुलिस को मिल रही लगातार कामयाबी, बीते दिन भी भीरा पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को भेजा था जेल।*
*स्मैक तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को किया जाएगा पुरुस्कृत।*
*भीरा एसओ निराला तिवारी,एसआई प्रदीप उपाध्याय,आरक्षी चन्द्र मोहन त्यागी,अरविंद कुमार,विशाल दक्ष रहे पर्दाफ़ाश करने वाली टीम में शामिल।*