ब्रेकिंग न्यूज़
धौराहरा नगर पंचायत क्षेत्र में मुसाफिरों के ठहरने लिए बना रेन बसेरा
तहसील रिपोर्ट
यज्ञराज मौर्य
धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत एक तरफ ठंड से लोग कांप रहे हैं ऐसे में लोग इसे बचने का पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं वही आने जाने वाले जागीरो के लिए भी धौराहरा नगर पंचायत प्रशासन ने ठंड से बचने के लिए हर वर्ष की भांति व्यवस्था कर दिया है जिसमें नगर के विभिन्न जगहों पर नियमित अलाव जलाए जा रहे हैं इसके अलावा रात्रि में जागीरो को ठहरने के लिए रेन बसेरा उप जिलाधिकारी धौराहरा धीरेंद्र सिंह द्वारा बनवा दिया गया है इसमें यात्रियों के लिए रात गुजारने के लिए सचिव व्यवस्था की गई है एसडीएम धौराहरा धीरेंद्र सिंह ने बताया मैं आसपास के 10 12 किलोमीटर तक के लोगों को आते जाते रहते हैं इसके अलावा भी लोग इस नगर से जुड़ी कोतवाली तहसील व ब्लाक भी है इस ठिठुरन भरी ठंड से बचने के लिए जागीरो को बचाने के लिए नगर पंचायत धौराहरा मैं लगभग 38 अलाव सूरज ढलते ही जला दिया जाते हैं जिससे साधन के पुख्ता इंतजाम किए गए खड़े यात्री वह जागीरो को ठंडी ना लगे इसके अलावा धौराहरा नगर पंचायत द्वारा रेन बसेरा बना दिए गए हैं जहां पर यात्रियों के लिए रात में ठहरने के लिए रजाई गद्दा साफ सफाई की व्यवस्था प्राथमिक उपचार किट स्वास्थ्य पेयजल व्यवस्था बंदोबस्त किए गए हैं जहां पर यात्री आसानी से रात गुजार सकते हैं इसके संबंध में नगर पंचायत लिपिक नोमान अहमद ने बताया ठंड से जगीरो बचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध है पूरे ठंड भर संपूर्ण नगर पंचायत में नियमित अलाव जलेंगे नगर पंचायत धौराहरा लिपिक नोमान अहमद