लखनऊ के अमीनाबाद का नहीं खत्म हो पा रहा है जाम नहीं बन्द हो रहे है ई रिक्शा,व चार पहिया वाहन,जहां एक तरफ योगी आदित्यनाथ जी,जाम की समितियां को खत्म करा रहे हैं वहीं ये ई रिक्शा चालक नहीं आ रहे हैं बाज आए दिन हर जगह हर तरफ़ जाम की समितियां को खड़ा कर रहे हैं थे ई रिक्शा चालक,वहीं अमीनाबाद थाने के पुलिस आफिसर भी हार गये है जाम की समितियां को लेकर पर ये दुकानदार ये अवैध पार्किंग बनाने वाले नहीं हार रहे हैं रास्तों पर खड़े रहते हैं कुछ टू पहिया वाहन चार पहिया वाहन वहीं मोलवी गज चौकी पर खड़े करके चले जाते हैं खरीदारी करने और वहां पर बैठे हुए पुलिस आफिसर,व कांस्टेबल को गाड़ियों कि देख भाल करने को बोलकर चलें जाते यहि गाड़ी चोरी होती है तो बेचारा गरीब कांस्टेबल के उपर अपनी ग़लती उसपर डाल देते हैं ,,,,,,,,,,,,,,,,,,देखना अब ये है क्या चलाएंगे नगर निगम वाले अमीनाबाद व अन्य जगाहो पर अपना हंटर करेंगे इन लोगो पर अपनी कार्यवाही क्या बन्द कराए जाएंगे ई रिक्शा चालक व बड़े वाहन भीड़ भाड़ वाली मार्केट से क्या करी जाएगी अवैध पार्किंग बनाने वाले दुकानदार पर कढी कार्यवाही,,,,, लखनऊ से , ब्यूरो चीफ नबी अहमद इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल
Related posts
-
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
गोंडा,
गोंडा,फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 3 दिन चलने वाले... -
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत हाथरस सादाबाद स्थानीय आगरा रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन...