राजापुर गांव रायपुर में मीडिया कार्यालयके सामने कई वर्ष पुराना आम का पेड़ लगा हुआ था प्रार्थी ने थाने में तहरीर दी थी फिर भी ठेकेदार द्वारा पेड़ कटाया गया

राजापुर गांव रायपुर में मीडिया कार्यालयके सामने कई वर्ष पुराना आम का पेड़ लगा हुआ था प्रार्थी ने थाने में तहरीर दी थी फिर भी ठेकेदार द्वारा पेड़ कटाया गया

आप आपको बताते चलें राजापुर पास ग्राम सभा रायपुर में मीडिया कार्यालय बना हुआ था वही घर के सामने पुराना आम का हरा पेड़ लगा है जिसको गांव के कुछ व्यक्तियों ने आम का पैड बेच दीया था ठेकेदार द्वारा ठेकेदार द्वारा आम के पेड़ को जबरदस्ती कटा डाला दबंगों की दबंगई सामने आ रही है कि थाने में तहरीर देने के बाद भी इनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने कई वर्ष पुराना आम का पेड़ हरे पेड़ पर आरा चला दिया जहां आने जाने वाले लोग रास्ते पर रुक कर पेड़ के नीचे बैठकर छांव खाते थे वही चंद सिक्कों की खनक की इन लोगों ने सबका सुकून छीन लिया और विरोध करने पर फौजदारी करने पर आमादा हो जाते हैं ठेकेदार द्वारा आम के पेड़ को काटकर बेचने का कार्य किया जा रहा है शासन-प्रशासन शासन-प्रशासन का डर और खौफ नहीं है इन लोगों के दिल में जबकि इस पेड़ के संबंध में बीते 2 दिन पहले थाना खैरी घाट में प्रार्थी ने तहरीर भी दी थी फिर भी इन लोगों ने पेड़ को काटकर गिरा दिया वहीं अब प्रार्थी चाहता है कि पेड़ काटने वालों पर और बेचने वालों पर हरे पेड़ को काटने की वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो कि दुबारा से ऐसा काम ना करें पेड़ हमें ऑक्सीजन देने का काम करता है हम उसकी छांव में रहते थे हमारा परिवार उसी पेड़ के नीचे बैठता था फिर भी इन लोगों ने सर का साया हटा दिया

Related posts

Leave a Comment