नगर पंचायत चेयरमैन 10 साल रहे लाल मोहम्मद का पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र हुआ निरस्त डीएम गोंडा ने की बड़ी कार्रवाई*
डॉ0 कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से हैं जहां पर नगर पंचायत खरगूपुर बाजार के वर्तमान चेयरमैन जो पिछड़ी जात प्रमाण पत्र बनवा कर चेयरमैन चुनाव लड़े थे जीते थे चेयरमैन दो बार 10 साल रहे करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई पूर्व सभासद अतीक अहमद ने नगर पंचायत अध्यक्ष लाल मोहम्मद फर्जी पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर चुनाव लड़े और चुनाव जीते थे दो बार चेयरमैन रहे 10 साल में करोड़ों का चल अचल संपत्ति अपना बनाया है जिसको लेकर शिकायत देवीपाटन मंडल के कमिश्नर से प्रार्थना पत्र साक्ष्य के साथ दिया था कमिश्नर ने डीएम गोंडा डॉ उज्जवल कुमार को जांच सौंपी थी डीएम ने 3 सदस्य टीम गठित की थी जिसमें अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी उप जिला अधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने नगर पंचायत खरगूपुर बाजार में स्थानीय लोगों से बयान लिया बयान में शिकायतकर्ता समेत स्थानीय लोगों ने बताया कि लाल मोहम्मद का धर्म इस्लाम है सामान्य जाति पठान में आते हैं अभिलेखों में लोगों के बयानों में कहीं नहीं पाया गया कि लाल मोहम्मद मीर शिकार जाति में आते हैं जांच कमेटी ने 9 पन्ने की जांच रिपोर्ट डीएम डॉ उज्जवल कुमार को सौंपी डीएम ने पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र को निरस्त किया।
पूर्व सभासद शिकायतकर्ता अतीक अहमद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नगर पंचायत खरगूपुर बाजार के वर्तमान चेयरमैन लाल मोहम्मद फर्जी पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर चुनाव लड़े थे चुनाव जीते थे दो बार चेयरमैन रहे 10 साल में करोड़ों का चल अचल संपत्ति अपना बनाया है जिसको लेकर हमने गोंडा के पूर्व डीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था हमारी बात नहीं सुनी गई हमने देवीपाटन मंडल के मंडल आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग थी कमिश्नर ने डीएम को जांच सौंपी डीएम ने 3 सदस्य टीम गठित की थी जिसमें अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी उप जिला अधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने नगर पंचायत खरगूपुर बाजार में स्थानीय लोगों से बयान लिया बयान में शिकायतकर्ता समेत स्थानीय लोगों ने बताया कि लाल मोहम्मद का धर्म इस्लाम है सामान्य जाति पठान में आते हैं लाल मोहम्मद ने मीर शिकार पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनवाया था चुनाव लड़े थे चुनाव जीते थे जांच टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी उसी के आधार पर लाल मोहम्मद का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया यह लड़ाई हम काफी दिन से लड़ रहे थे और हमें डीएम उज्जवल कुमार से मिला न्याय इनकी संपत्ति की हो जांच।