नगर पंचायत खरगूपुर में चेयरमैन व सभासद पद के प्रत्याशी चुनाव को लेकर अब अपने अपने वार्ड में मतदाताओं के घर जा रहे है।
डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोंडा से नगर पंचायत खरगूपुर में चेयरमैन व सभासद पद के प्रत्याशी चुनाव को लेकर अब अपने अपने वार्ड में मतदाताओं के घर जा रहे है और अपने अपने वादे जनता के बीच ठोकने लगे आपको बताते चलें की खरगूपुर नगर पंचायत में 10 वार्ड है जबकि प्रत्याशी लोग सिंबल पर डिपेंड है वहीं भाजपा से 6 प्रत्याशी दावेदार हैं और समाजवादी पार्टी से वर्तमान में चेयरमैन लाल मोहम्मद सपा के समर्थन से चुनाव जीते और फिर चुनाव मैदान में हैं वही भारतीय जनता पार्टी से प्रबल दावेदार संतोष जयसवाल अपनी भाग को आजमाने के लिए जनता के बीच में जाने का फैसला लिया पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विकास की बात किया और वर्तमान नगर अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए कि लाल मोहम्मद ने सिर्फ अपना विकास किया है विकास के नाम पर समाज में कुछ नहीं किया उन्होंने तालाब में अपना मकान बनवाए नफरत के नाम पर उनका लड़का दंगा कराता है संतोष जायसवाल का आरोप है वही विश्व हिंदू परिषद के मनीष प्रताप सोनी भाजपा से टिकट मांग रहे हैं उन्होंने कहा कि मैं संगठन काफी दिन से सेवा कर रहा हूं मुझे टिकट मिलना चाहिए और समाज में बहुत काम किया हूं हमारा मुद्दा सर्वप्रथम विकास का करेंगे नाली खरंजा लाइट सीवर लाइन आदि
मतदाताओं ने कहा कि जो हमारे वार्ड में विकास करेगा हम उसी वोट करेंगे।