कर्मा पुलिस ने कंटेनर के अंदर 124 पेटी शराब के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कर्मा पुलिस ने कंटेनर के अंदर 124 पेटी शराब के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था द्वारा प्रदेश भर में अवैध शराब मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र डॉक्टर यशवीर सिंह द्वारा अपराध शाखा को विशिष्ट निर्देश दिए गए तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री संजीव कटिहार के निर्देशन में स्वाट/ एसओजी/ सर्विस लांस टीम तथा थाना करमा पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया दिनांक 03 /09/ 2022 को इस टीम को सूचना मिली कि तस्करों द्वारा कंटेनर पिकअप से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप बिहार ले जाने वाले हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मड़िहान से रावटसगंज जाने वाली सड़क पर करमा बाजार से एक आदत कंटेनर पिकअप टाटा योद्धा में भारी मात्रा में अवैध शराब 124 पेटी 6200 सीसी 180ml सेल इन हरियाणा के साथ दोनफ़र अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अवैध शराब को हरियाणा के सोनीपत से बिहार ले जाया जा रहा था इस गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में स्थानीय थाना करमा पर मुकदमा संख्या 121 / 2022 धारा 419, 420, 467 ,468 471 ,भादवी 60 / 63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण

01 विकास कुमार पुत्र हवा सिंह निवासी आशावरपुर थाना राई जनपद सोनीपत ,हरियाणा ।

02 मनीष पाटीदार पुत्र तके पाटीदार नि0भाटिया कॉलोनी भक्सी रोडथाना पवासा जनपद उज्जैन म0प्र0

बरामदगी

01. 124पेटी अंग्रेजी शराब नाईट ब्लू मेट्रो लिकर सेल इन हरियाणा अनुमानित (किमत12लाख रुपए)।

02एक अदद कंटेनर पिकपटाटा योद्धा यू पी 17 एटी 7055 (कीमत 10 लाख)

03 कूटरचित बिल्टी

गिरफ्तारी बरामदगी में समल्लित पुलिस टीम

निरीक्षक अमित सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद सोनभद्र। निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र

उप निरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष करमा जनपद सोनभद्र

विमलेश कुमार सिंह थाना करमा जनपद सोनभद्र

जगदीश मौर्य ,अतुल सिंह ,शशी प्रताप सिंह, अमर सिंह ,सतीश सिंह, रितेश पटेल ,प्रेम प्रकाश सिंह ,सौरभ राय, दिलीप कुमार कश्यप ,अमित कुमार सिंह, प्रकाश सिंह सर्विलांस सेल अपराध शाखा जनपद सोनभद्र हेड कांस्टेबल मनीराम सिंह हसनैन अहमद, अर्जुन थाना करमा जनपद सोनभद्र।

इस सराहनीय कार्य को करने वाली टीम के उत्साह वर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Related posts

Leave a Comment