आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा रामगढ़ द्वारा चला ऋण वसूली अभियान
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र!
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा रामगढ़ द्वारा ऋण वसूली अभियान चलाकर शनिवार को काफी समय से बकाया चल रहे बीस लाख रुपये बैंक में जमा कराया गया,
नायब तहसील दार ज्ञानेंद्र कुमार और शाखा प्रबंधक नदीम खान ने शनिवार को बड़े बकाया दारों को चिन्हित करते हुए वसूली अभियान चलाया गया, रेटी कला गाँव के बड़े बकाये दार रामराज सिंह, रघुनाथ धर, बब्बन धर, एवं चारकोनवा गाँव के जसदेव मेहता, दिनेश चौबे, रामाकान्त चौबे तथा बाबी देवी से राजस्व वसूली की गई, शाखा प्रबंधक नदीम खान ने बताया कि नायब तहसील दार ने बकाया दारों से सम्पर्क कर ऋण अदायगी के लिए बकाया दारों को काफी प्रेरित किया जिसके चलते बहुत समय से बकाया धनराशि बैंक में जमा करायी गयी, इस अभियान में वसूली अमीन प्रदीप कुमार, बैंक मित्र रमाशंकर एवं बैंक के परिचारक राम सूरत का विशेष योगदान रहा!