लूट जैसे गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाला सरगना सहित इसके तीन अन्य और साथियों को इटियाथोक पुलिस ने किया गिरफ्तार लूट की गई करीब आधा दर्जन के पार मोटरसाइकिल वह अवैध शस्त्र बरामद भेजा जेल

लूट जैसे गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाला सरगना सहित इसके तीन अन्य और साथियों को इटियाथोक पुलिस ने किया गिरफ्तार लूट की गई करीब आधा दर्जन के पार मोटरसाइकिल वह अवैध शस्त्र बरामद भेजा जेल

 

 

क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी

 

 

गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र से सबसे बड़ी खबर आ रही है जहां पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उन शातिर लुटेरों का पर्दाफाश किया है जो पूरे उत्तर प्रदेश में भिन्न-भिन्न जनपदों में तबाही मच मचाए हुए थे पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर लूट छिनैती चोरी जैसे गंभीर वारदातों का अंजाम यह बड़ी आसानी से दे रहे थे जिस पर इटियाथोक पुलिस ने इन गिरोहों का पर्दाफाश करते हुए अवैध शस्त्र के साथ पूरे आधा दर्जन के पार लूट की गई मोटरसाइकिल बरामद करते हुए गिरोह के सरगना सहित तीन अन्य और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है आपको बता दें जिले के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के आदेश अनुपालन व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सहित क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान में दिनांक ,9,7,2022 को इटियाथोक पुलिस को अब तक सबसे बड़ी कामयाबी मिली है थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे के कुशल निर्देशन में वरिष्ठ उप निरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी वरिष्ठ निरीक्षक रामप्रकाश यादव उप निरीक्षक रजनीश द्विवेदी उप निरीक्षक रामप्रकाश यादव उप निरीक्षक सौरभ वर्मा उप निरीक्षक रवि प्रकाश व हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव सहित दर्जनों पु पुलिसकर्मी पैदल गश्त पर निकले हुए थे इसी दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर जामी तलाशी में मामूर थे जो कि खास मुखबिर की सूचना पर पुलिसकर्मियों ने एक ऐसे लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश किया है जिसे सुनकर आप दांतों तले उंगली दबा लोगे गैंगवार सरगना राजेंद्र कुमार गौतम पुत्र रामकुमार निवासी पुरे सुकाली थाना धानेपुर जो पूर्व में गंभीर वारदातों को अंजाम देकर पंजाब प्रांत में जेल जा चुका है जिसे समेत इसके अन्य तीन और साथियों को अवैध शस्त्र उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लूट की गई करीब आधा दर्जन के पार मोटरसाइकिल बरामद की है हम आपको इसके तीन अन्य और साथियों का परिचय कराएंगे रंजीत मोरिया पुत्र बासुदेव मोरिया निवासी छोड़ इस मौजा पूरे सुकाली थाना धानेपुर सत्य कुमार सोनकर पुत्र रामप्रीत सोनकर निवासी निवासी पंच पुरवा थाना धानेपुर व अकबर पुत्र रमजान निवासी परसिया इटियाथोक थाना जिस पर प्रदेश भर में लूट छिनैती जैसे गंभीर धाराएं जिले के विभिन्न थानों में पंजीकृत थी आपको बता दें पकड़े गए गैंगवार चला रहे सरदार सहित इसके तीन अन्य और साथियों को पुलिस ने जेल के लिए रवाना किया है अब यहां यह भी बता दें जहां एक और ऐसे गैंगवार जो पुलिस के आंखों में धूल झोंक कर काली कमाई का रवैया अपनाए हुए थे तो वहीं दूसरी ओर इटियाथोक थाने की पुलिस ने इनका भंडाफोड़ कर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है

Related posts

Leave a Comment