जनपद श्रावस्ती
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल के
ब्यूरो चीफ लोकनाथ पाठक
न्याय पंचायत निबा भारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत के दक्षिण तरफ बंदे का निर्माण कार्य शुरू किया गया है क्यों बांध का निर्माण केवल बालू से किया जा रहा है उस पर लोगों नेआपत्ती लिया की बांध बालू से ना बने मिट्टी से बांध का निर्माण किया जाए परसिया के प्रधान राजेश गुप्ता व ग्रामवासी लेकिन ठेकेदार वा ट्रैक्टर चालक अपनी मनमानी से कार्य कर रहे हैं अगर बालू से बांध की बनाई की गई तो आए दिन फिर कट जाएगा इसीलिए ग्रामीण के लोग परेशान हैं प्रशासन से अपील है ग्रामीणों की की बांध को मिट्टी से बनाया जाए ताकि मजबूत बांध बनकर तैयार हो