👉 *नगर नानपारा में नहीं रुक रहा है चोरों का आतंक हर रोज कोई ना कोई चोरी को दे रहे हैं

👉 *नगर नानपारा में नहीं रुक रहा है चोरों का आतंक हर रोज कोई ना कोई चोरी को दे रहे हैं अंजाम मोहल्ला पुरानी बाजार मलंगपुरवा रोड जिब्राइल किराना स्टोर पर एक चोर ने किया हाथ साफ सीसीटी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल*

👉 *राष्ट्रिय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र जनता का सच भारत न्यूज़ चैनल चीफ़ एडिटर अब्दुल नासिर नानपारा बहराइच*

👉 *आपको बताते चलें थाना नानपारा क्षेत्र अंतर्गत चोरों की चोरी नहीं रुक रही है मोहल्ला पुरानी बाजार जिब्राइल किराना स्टोर मलंग पुरवा रोड सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक चोर वीडियो में साफ-साफ सामान उठाकर अपने जैकेट के अंदर रखकर वहां से चलता बना लेकिन शायद उसको यह नहीं पता था कि यहां पर तीसरी आंख लगी हुई है जिससे कोई बच नहीं सकता उदाहरण के तौर पर सीटीवी कैमरा लगा हुआ है वही ठंड शुरू होते ही नगर नानपारा में चोरों के हौसले बुलंद हो जाते हैं क्योंकि रात के नगरवासी ठंड की वजह से अपने घरों में रहते हैं वही मौका पाकर चोर हाथ साफ कर देते हैं अभी बीते एक हफ्ता पूर्व नगर नानपारा से मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया था जिसमें मीडिया कर्मियों ने पेपरों में और चैनलों पर खबरों को प्रकाशित किया था आपको बताते चलें इसका कारण सबसे बड़ा नशाखोरी है जोकि नानपारा में बढ़ती दिखाई दे रही है वहीं जहां कोतवाल नानपारा ने कल दिनांक 22 /12 /2022 को कई चोरों को पकड़ कर न्यायालय रवाना किया था और कई जुआरियों को ऊपर भी नानपारा पुलिस का हंटर चला था इसके बावजूद बड़ी करवाई हुई लेकिन नशाखोरी और चोरी इन दोनों का बड़ा कनेक्शन हर बार सामने आता है सूत्रों की माने तो गांजा चीपड अवैध मादक पदार्थ के कारोबार नानपारा में तेजी से फल फूल रहे हैं जहां हमारे उत्तर प्रदेश की सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट रहती है वही ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा की कार्यशैली दिखाई दे रही है तेजतर्रार छवि के हैं जो कि जिले में कदम रखते ही अपराधियों पर लगाम और वंचित अपराधियों को सभी थाने से पकड़ कर न्यायालय भेजने का काम किया है बड़ा सवाल क्या नगर नानपारा में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा*

👉 *जुड़िए भारत न्यूज़ चैनल के साथ चैनल को लाईक करे और सब्सक्राइब करें बैल आइकन ज़रूर दबाए अपने क्षेत्र हर छोटी बड़ी खबरें आप तक हर ख़बर पर पैनी नज़र हमारी टीम जोश, जज्बा, निष्पक्ष, बेखौफ, बेबाक, खबरों के लिए जुड़े निम्न नंबरों पर सम्पर्क करें* 👉9838366045,8004656408

Related posts

Leave a Comment