*मोहन बाजपेई बने सपाई*
लखीमपुर खीरी। मोहन बाजपेई ने समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली है जिससे राजनैतिक गलियारे में हलचल मची हुई है। क्योंकि समाजवादी पार्टी में दावेदारों में ज्ञान बाजपेई तृप्ति अवस्थी पारुल गुप्ता आदि नाम पहले से लाइन में है। बताते चलें
लखीमपुर के बड़े कारोबारी मोहन बाजपेई ने सपा ज्वाइन की इस मौके पर पूर्व विधायक दाऊद अहमद सपा नेता दानिश अब्दुल्ला विधायक सुनील लाला पूर्व विधायक रामसरन निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामपाल यादव सभी नेताओं की अगुवाई में लखीमपुर के बड़े कारोबारी मोहन बाजपेई ने ज्वाइन की सपा सूत्रों से मिली जानकारी लड़ सकते हैं निकाय चुनाव