*न्यूज़*…………………
*अयोध्या*
*पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस व किसान सम्मान दिवस के अवसर पर भब्य किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया*
===================================================
*जनपद के बहुचर्चित विकास खण्ड हैरिग्टनगंज मुख्यालय स्थित कृषि इकाई केंद्र पर किसान सम्मान दिवस एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया*
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर विकासखंड हैरिग्टनगंज क्षेत्र के 5 कृषकों को सांसद प्रतिनिधि सरयू प्रसाद दुबे व मंण्डल अध्यक्ष अवधेश पाठक के द्वारा किसानों को सम्मानित किया गया
जहां पर कृषि विभाग,उद्यान विभाग,गन्ना विभाग,पशुपालन विभाग व मत्स्य विभाग के द्वारा भी एक-एक कृषकों को सम्मानित किया गया
वही समस्त कृषकों को डी कंपोजर मुफ्त में उपलब्ध कराया गया
किसान गोष्ठी में प्रदीप कुमार मौर्य प्राविधिक सहायक कृषि द्वारा फसल चक्र एवं कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने की तकनीकी जानकारी एवं छोटेलाल मौर्य प्राविधिक सहायक कृषि द्वारा गेहूं की सिंचाई एवं उर्वरकों का प्रयोग की समसामयिक जानकारी कृषकों को दी गई
जहां पर कृषि सहायक विकास अधिकारी उमाशंकर यादव द्वारा किसान गोष्ठी में बीजों पर अनुदान कृषि यंत्रीकरण पर अनुदान डी कंपोजर का प्रयोग आदि के बारे में भी बताया गया
वही किसान गोष्ठी में अमित कुमार यादव बंशभूषण सिंह प्राविधिक सहायक कृषि सुरेश कुमार सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर का सहयोग रहा जहां पर क्षेत्र के सैकड़ों किसान रहे उपस्थित
*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*