दो शातिर चोरों को नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरी की गई 8 मोबाइल सेट बरामद भेजा जेल

दो शातिर चोरों को नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरी की गई 8 मोबाइल सेट बरामद भेजा जेल

रंजीत तिवारी

गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित/प्रकाश में आए अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 16,12,2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर महाराजगंज तिराहा से करबला जाने वाली तिराहे के पास से 02 शातिर चोरो- नफीस छद्दन रायनी, 02. आरिफ पुत्र स्वर्गीय जाकिर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 08 अदद मोबाइल व जामातलाशी के दौरान अभियुक्त नफीस छद्दन रायनी के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। बरामद मोबाइल के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमलोग बस अड्डा में आने जाने वाले राहगीरो के मोबाइल फोन चुरा लेते है और मोबाइलों को बस स्टेशन में आने जाने वाले यात्री मजदूरों को चुराये हुए मोबाइल कम दाम मे बेच देते है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. नफीस छद्दन रायनी पुत्र स्वर्गीय छद्दन निवासी महाराजगंज थाना कोतवाली नगर गोण्डा।
02. आरिफ पुत्र स्वर्गीय जाकिर निवासी महाराजगंज थाना कोतवाली नगर गोण्डा।
आरोपी आरिफ का अपराधिक कुंडली
01. मु0अ0सं0-302/20, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-931/22 धारा 379, 411 भादवी0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. आईटेल कीपैड मोबाइल रंग काला।
02. रेडमी मोबाइल रंग काला
03. सैमसंग मोबाइल रंग नीला
04. आरओजी 2006 रंग काला 05. रेडमी 7ं रंग नीला
06. वीवो आर 850031 रंग काला
07. सैमसंग मोबाइल रंग सफेद
08. सैमसंग मोबाइल रंग काला
09. 01 अदद नाजायज चाकू
गिरफ्तार कर्ता टीम
उ0नि0 राम आशीष मौर्या मय टीम।

Related posts

Leave a Comment