एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसा चुराने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार अवैध असलहे सहित चोरी करने के उपकरण बरामद
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 16,12,2022अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसा चुराने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों क्रमशः 01. राजेश श्रीवास्तव पुत्र अमरेश श्रीवास्तव निवासी ग्राम अगरवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर, 02. धनेश्वर शुक्ला उर्फ मिथुन पुत्र सतीश चन्द्र शुक्ल निवासी ग्राम जमुनहा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर, 03. मन्टू पासवान पुत्र बच्चाराम निवासी ग्राम लखना गंगापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के रूपये व एटीएम मे लगाने वाले उपकरण, 01 अदद पुलिस पीकैप, 01 अदद कूटरचित पुलिस परिचय पत्र घटना में प्रयुक्त 01 अदद ब्लोरो कार व जामातलाशी के दौरान अभियुक्त राजेश श्रीवास्तव के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व अभियुक्त धनेश्वर शुक्ला के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों ने दिनांक 06.12.2022 को केनरा बैंक शाखा में लगे ए0टी0एम0 मशीन में घुसकर ए0टी0एम0 मशीन में पत्तीनुमा चीज फंसाकर ग्राहक के 9500 रूपये चुराये थे। जिसके सम्बन्ध में वादी मो0 शहनवाज पुत्र शौकत अली द्वारा थाना को0 नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी
अपराध करने का तरीका
ए0टी0एम0 मशीन के डिस्पेंसर शटर मे लोहे की पत्ती को फंसा देते थे और जब कोई व्यक्ति रूपया निकालने के लिए ए0टी0एम का प्रयोग करता था तो रूपये ए0टी0एम0 के डिस्पेंसर शटर के अन्दर ही फंसा रह जाता था जिसे व्यक्ति मशीन को खराब जानकर चला जाता था और उक्त अभियुक्तगण डिस्पेंसर शटर को उठाकर पत्ती सहित रूपये अन्दर से खीच कर निकाल लेते थे और उपरोक्त अभियुक्तगण अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास यूपी पुलिस का परिचय पत्र, पीकैप रखते थे और गाड़ी पर पुलिस का लोगो लगाकर भ्रमणशील रहते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. राजेश श्रीवास्तव पुत्र अमरेश श्रीवास्तव निवासी ग्राम अगरवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर।
02. धनेश्वर शुक्ला उर्फ मिथुन पुत्र सतीश चन्द्र शुक्ल निवासी ग्राम जमुनहा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर।
03. मन्टू पासवान पुत्र बच्चाराम निवासी ग्राम लखना गंगापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-928/22, धारा- 457,380,427,411,419,420,467,468,471,171 भादवि व 3/25 व 4/25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 01 अदद देशी तमन्चा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस।
02. 01 अदद नाजायज चाकू।
03. 01 अदद लोहे की पत्ती ए0टी0एम से पैसा निकलने के लिए प्रयोग की जाने वाली।
04 01 अदद कूटरचित पुलिस परिचय पत्र।
05. 01 अदद पी-कैप पुलिस।
06. 01 अदद वाहन ब्लोरो यूपी 47 आर 9509 पुलिस का लोगो लगी
07. 1500 रूपय नगद।
08. 03 अदद मोबाइल।
गिरफ्तारकर्ता टीम
01. उ0नि0 रणजीत यादव
02. उ0नि0 प्रतीक पाण्डेय
03. उ0नि0 जितेन्द्र वर्मा
04. उ0नि0 अंकुर वर्मा
05. उ0नि0 नागेश्वरनाथ पटेल मय हमराह थाना कोतवाली नगर गोण्डा।