*बेलसर बना नगर पंचायत पहली बार 25 हजार 800 मतदाता वोट डालेंगे सभी प्रत्याशी विकास का वादा कर रहे हैं*

*बेलसर बना नगर पंचायत पहली बार 25 हजार 800 मतदाता वोट डालेंगे सभी प्रत्याशी विकास का वादा कर रहे हैं*

डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा

खबर गोंडा से हैं जहां पर निकाय चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई है हाई कोर्ट का आदेश का प्रत्याशी कर रहे हैं इंतजार बेलसर बना नगर पंचायत होगा गांव का विकास 6 ग्राम पंचायत को जोड़ गया बेलसर बाजार, चांदपुर, बेड़सा, मुजेड, देवरदा, परसदा,16 वार्ड बनाया गया है यहां के कुल मतदाता संख्या लगभग 25 हजार 800 है जो पहली बार नगर पंचायत चुनाव में वोट डालेंगे बड़ी ग्राम पंचायत बेलसर है जहां 6 वार्ड बनाए गए यहां की महिला प्रधान ने कुछ खास विकास नहीं किया है नगर पंचायत में विकास की उम्मीद है गांव जब गांव के जनता से बात की गई तो उन्होंने कहा आप जमीनी हकीकत देख ले
आपको बताते चलें कि जो पहले ग्राम प्रधान थे वह अब चेयरमैन प्रत्याशी व वार्ड मेंबर के रूप में मैदान में उतर रहे हैं अपने अपने भाग्य आजमाने रहे हैं
नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशी हो या वार्ड मेंबर प्रत्याशी लोगों से वोट मांग रहे विकास का वादा कर रहे हैं जहां एक तरफ भीषण ठंडी शीतलहर कोहरा चल रहा है वही चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई है प्रत्याशी लोग घरों पर दस्तक दे रहे हैं भाजपा से 6 दावेदार हैं नगर पंचायत चेयरमैन का टिकट मांग रहे हैं चुनाव प्रचार कर रहे हैं सपा से दो प्रत्याशी नगर पंचायत चेयरमैन के दावेदार हैं वही मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशी श्यामू सिंह टिकट का प्रयास कर रहे हैं मेरी पहेली प्राथमिकता साफ सफाई है सड़क पानी सुविधा मिले गरीब जनता को पहले ग्राम प्रधान द्वारा साफ सफाई नहीं रहती थी गरीबों को सुविधा नहीं मिलता था मेरी कार्यशैली साधारण है इसलिए जनता से वोट मिलेंगे वार्ड नंबर एक बेलसर गांव की महिला प्रत्याशी श्रीमती ललिता देवी ने की मीडिया से बातचीत बताया कि पहली बार नगर पंचायत वार्ड का चुनाव होने जा रहा है जिसमें हम खड़ी हैं हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी साफ सफाई, सड़क, पानी, बिजली, गरीबों को आवास मतदाताओं में काफी उत्साह है जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा विकास नहीं कराए गए अब हम लोगों को विकास उम्मीदें जगी हैं वार्ड मेंबर चेयरमैन को विकास के मुद्दे पर हम लोग वोट करेंगे ।
विजुअल
चुनाव लड़ने वाले चेयरमैन प्रत्याशी सपा के श्यामू सिंह की बाइट
वार्ड मेंबर चुनाव लड़ रही महिला की बाइट
मतदाताओं की खास बातचीत की बाइट

Related posts

Leave a Comment