केडीसी में आयोजित हुआ ‘‘किसान सम्मान दिवस’’
चित्र संख्या 01 से 07 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 23 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान पी.जी. कालेज में आयोजित किसान सम्मान दिवस पर लगाये प्रदर्शनी पण्डालों का एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, नानपारा राम निवास वर्मा, बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, मा. पयागपुर विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही के साथ प्रांगण में कृषि एवं एलाइड विभागों द्वारा लगाये गये 50 स्टालों का निरीक्षण के साथ कृषि विभाग की इन-सीटू योजना के अन्तर्गत कुल 09 कृषक उत्पादक संगठनों के निदेशकों को फार्म मशीनरी बैंक के अन्तर्गत रू. 15-15 लाख की लागत के कृषि यंत्रों पर देय रू. 12-12 लाख अनुदान के स्वीकृति पत्र एवं ट्रैक्टर की चाभी भेंट की। तदोपरान्त पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह व पं. दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किसान सम्मान दिवस आत्मा किसान मेला, कृषि प्रदर्शनी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद का शुभारम्भ किया।