पुश्तैनी भूमि पर दबंग जबरदस्ती जमा रहे अपना हक़,सरकारी पैमाइश के बाद भी मानने को नहीं तैयार

पुश्तैनी भूमि पर दबंग जबरदस्ती जमा रहे अपना हक़,सरकारी पैमाइश के बाद भी मानने को नहीं तैयार

-गोण्डा-डेहरास मार्ग पर स्थित है पीड़ित की भूमि
-दुबारा पैमाइश पर पहुंची टीम को दबंगों ने किया वापस

गोण्डा।
जिले में एक बिर फिर भूमाफियाओं के आतंक का मामला प्रकाश में आया है। जहां दबंग भूमाफिया पीड़ित की पुश्तैनी भूमि पर जबरदस्ती अपना हक़ जमा रहे। सरकारी पैमाईश के बावजूद दबंग किसी की कुछ सुनने को तैयार नहीं। जिससे पीड़ित तंग आकर उच्चाधिकारियों के चक्कर काट रहा। गोण्डा-डेहरास मार्ग पर स्थित भूमि की दुबारा पैमाईश करने पहुंची टीम को दबंगों ने बैरंग वापस लौटाया।
मामला कोतवाली देहात करनपुर के पठानपुरवा का है। जहां पीड़ित गामा खां की गोण्डा-डेहरास मार्ग पर पुश्तैनी भूमि है। पीड़ित का कहना है कि उक्त भूमि के गाटा संख्या के खाते में उसके पूरे परिवार का नाम अंकित है। आरोप है दबंग भूमाफिया लोग उस पर जबरदस्ती कब्जा करने की नियत से आए दिन कुछ न कुछ कूटरचित कर भूमि को हथियाने की फिराक में लगे रहते है। पीड़ित ने बताया कि उक्त भूमि की उसने सरकारी पैमाइश कराकर अपना अंश अलग भी करा लिया था। लेकिन दबंग लोग उसको मानने को तैयार नहीं। जिसके चलते गुरुवार को प्रशासन की तरफ से तहसीलदार, कानूनगों व लेखपाल पुलिस बल के साथ उक्त भूमि की दुबारा पैमाईश करने आए तो दबंगों ने दबाव बनाकर जांच व पैमाईश टीम को वापस कर दिया। आरोप है कि दबंग लोग उसकी भूमि पर कब्जा करने की योजना बना रहे है। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है।

Related posts

Leave a Comment