एटीएम चोरों का हुआ पर्दाफाश, सम्भ्रांतो ने चौकी प्रभारी को दी शुभकामनाएं
ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल
गोण्डा एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसा चुराने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम में शामिल बड़गाव चौकी प्रभारी को क्षेत्रीय सम्मानित लोगों ने दी ढेरो शुभकामनाएं ।
ज्ञात हो कि चोरी के रूपये व एटीएम मे प्रयोग किया जाने वाले उपकरण व अवैध असलहे के साथ तीन अभियुक्तों को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में नागेश्वर पटेल पाण्डेय चौकी, अंकुर सोनी चौकी, रणजीत सिंह सेमरा चौकी, जितेंद्र शर्मा महाराज गंज चौकी कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसा चुराने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह को धर दबोचा था जिसमें शामिल तीन आरोपी राजेश श्रीवास्तव पुत्र अमरेश श्रीवास्तव निवासी ग्राम अगरवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर, धनेश्वर शुक्ला उर्फ मिथुन पुत्र सतीश चन्द्र शुक्ल निवासी ग्राम जमुनहा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर व मन्टू पासवान पुत्र बच्चाराम निवासी ग्राम लखना गंगापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के रूपये व एटीएम मे लगाने वाले उपकरणों मे परिचय पत्र ,ब्लोरो कार,अवैध तमंचा,जिन्दा कारतूस व अभियुक्त धनेश्वर शुक्ला से चाकू बरामद किया गया था ,इन सभी ने 06 दिसंबर को केनरा बैंक शाखा मे लगे ए0टी0एम0 मशीन में घुसकर ए0टी0एम0 मशीन में पत्तीनुमा चीज फंसाकर ग्राहक के 9500 रूपये चुराये लिए थे। जिसके सम्बन्ध में मोहम्मद शहनवाज पुत्र शौकत अली द्वारा थाना कोतवाली नगर मे अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी थी ।ये सभी ए0टी0एम0 मशीन के डिस्पेंसर शटर मे लोहे की पत्ती को फंसा देते थे और जब कोई व्यक्ति रूपया निकालने के लिए ए0टी0एम का प्रयोग करता था तो रूपये ए0टी0एम0 के डिस्पेंसर शटर के अन्दर ही फंसा रह जाता था जिसे डिस्पेंसर शटर को उठाकर पत्ती सहित रूपये अन्दर से खीच कर निकाल लेते थे और उपरोक्त अभियुक्तगण अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास यूपी पुलिस का परिचय पत्र, पीकैप रखते थे और गाड़ी पर पुलिस का लोगो लगाकर घूमते थे। इन शातिर अपराधियों के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही जहां एक और लोगों ने राहत की सांस ली वहीं बड़गांव पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाले संभ्रांत व कई आम नागरिकों ने भी अपने क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार पांडे को लड्डू खिला कर दी ढेरों शुभकामनाएं।