प्रेस विज्ञप्ति थाना मोतीपुर थाना मोतीपुर पुलिस टीम द्वारा 1.5 किग्रा0 गांजा व चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

प्रेस विज्ञप्ति थाना मोतीपुर थाना मोतीपुर पुलिस टीम द्वारा 1.5 किग्रा0 गांजा व चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

दिनांकः 01.09.2022

मु0अ0सं0- 517/22 धारा 8/20 NDPS Act व मु0अ0सं0 515/22 धारा 457/380/411 भादवि

थाना- मोतीपुर, जनपद बहराइच

विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मिहीपुरवा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु मुझ प्र0नि0 मुकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 31.08.2022 को थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लौकिहा बैराज पुल के पास से चेकिंग के दौरान अभियुक्त नफीस पुत्र इद्रीश 32 वर्ष निवासी गायघाट थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को मय 1.5 किग्रा0 गांजा व चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 517/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त नफीस पुत्र इद्रीश 32 वर्ष निवासी गायघाट थाना मोतीपुर जनपद बहराइच के विरूद्ध श्री शिवभगवान सोनी पुत्र स्व0 नकछेद प्रसाद निवासी गायघाट द्वारा अपने घर के पास स्थित मन्दिर में मूर्तिया व पूजा के सामान आदि चुरा कर भाग जाने के संबंध में मु0अ0सं0 515/22 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत कराया गया था । अभि0 नफीस उपरोक्त द्वारा चुराई गई मूर्तिया व पूजा का सामान आदि अभि0 नफीस उपरोक्त के कब्जे से बरामद किया गया ।

अभियुक्त का नाम पताः-

1. नफीस पुत्र इद्रीश 32 वर्ष निवासी गायघाट थाना मोतीपुर जनपद बहराइच ।

बरामदगी का विवरण –

1 – गाँजा 1.5 किग्रा0

2 – श्री दुर्गाजी की मूर्ति पीतल – 01 अदद

3 – श्री राधा कृष्ण की मूर्ति पीतल – 1 अदद

4 – श्री नटराज जी की मूर्ति सफेद धातु – 1 अदद

5 – श्री काली माँ मूर्ति पीतल – 1 अदद

6 – आरती पात्र पीतल – 1 अदद

7 – दीपक पात्र स्टील – 1 अदद

8 – अगरबत्ती स्टैन्ड – 01

9 – घन्टी पीतल – 01 अदद

2. गिरफ्तारी टीमः-

1.उ0नि0 हरिद्वार तिवारी

2.हे0कां0 पदुमनाथ सिंह

3.कां0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह

Related posts

Leave a Comment