भाजपा नेता , काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी ने कैनवस मैच के विजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया ,
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद्र।
स्थानीय विकास खंड करमा के जनसेवा इंटर कॉलेज इमलीपुर फुलवारी के परिसर में पांच दिसम्बर से चल रहे कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को सम्पन्न हुआ, जिसमें बिजयी टीम को भाजयुमो के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी ने ट्राफी देकर सम्मानित किया,
गुरुवार को फाइनल में पहुंची बजरंग दल इमलीपुर व चित्रांश क्रिकेट एकेडमी राजगढ़ टीमों के बीच मैच खेला गया, जिसमें बजरंग दल इमलीपुर ने सभी विकेट खोकर 59 रन बनाया , जबाब में उतरी राजगढ़ की टीम चित्रांश क्रिकेट एकेडमी द्वारा 59 रन का लक्ष्य पार करते हुए विजय हासिल की गई, मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने अच्छे खेलने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया,और खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया, वही कमेटी के अध्यक्ष बालेंद्र सिंह पटेल के द्वारा सभी क्षेत्रवासियों सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, इस अवसर पर चंदन पटेल, दाऊ भाई, मोनू पटेल, अमित मेडिकल, विनोद पटेल, अशोक चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीण और खिलाड़ी उपस्थित रहे!