👆👆👆👆👆👆👆 *खुली बैठक में आगामी विकास कार्यों पर हुई चर्चा, प्रधान के विकास कार्यों से गांव में खुशी की लहर, गांव में तालाब की खुदाई को लेकर गांव के लोगों ने किया मांग/*

👆👆👆👆👆👆👆
*खुली बैठक में आगामी विकास कार्यों पर हुई चर्चा, प्रधान के विकास कार्यों से गांव में खुशी की लहर, गांव में तालाब की खुदाई को लेकर गांव के लोगों ने किया मांग/*

जरवल बहराइच- ग्राम पंचायत धनसरी के पंचायत भवन में प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई ग्राम पंचायत की खुली बैठक/ प्रीति शुक्ला ग्राम पंचायत अधिकारी ने आवास, पेंशन, स्वास्थ्य, गोल्डन कार्ड आदि मुद्दो को लेकर आम जनता से सीधे संवाद किया तथा हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया, आने वाले दिनों में गांव में विकास कार्यो को लेकर खाका भी तैयार किया गया/ बैठक का संचालन पंडित अशोक मिश्रा “अन्ना भैय्या” ने किया/ धर्मचंद्र महेश भाकियू जिलाध्यक्ष, संजय तिवारी के साथ साथ गाँव की अधिकांश जनता ने गांव के पूरब दिशा में मौजूद तालाब की खुदाई को लेकर बात कही/

प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री सड़क से लेकर, बद्री प्रसाद मौर्या के घर तक इंटरलॉकिंग का खाका तैयार कराया/

अमेरिका प्रसाद वर्मा ने प्रधानमंत्री सड़क से पंचायत भवन होते हुए मदापुर चौराहे तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण की मांग किया/ राम सागर यादव बगिया पुरवा मजरा प्रधानमंत्री सड़क से लेकर सुमिरन के घर तक इंटरलॉकिंग लगाने की मांग किया/

तेजतर्रार ग्राम पंचायत अधिकारी प्रीति शुक्ला ने गांव में कई किलोमीटर पैदल चलकर विकास कार्यों को मौके पर जाकर देखा और प्रधान के कार्यों से संतुष्ट दिखी और सफाई कर्मचारी किसी कारण वंश बैठक में न पहुंचने पर फोन पर कड़ी फटकार भी लगाई/

पंडित अशोक मिश्रा “अन्ना भैय्या” ने अपने घर से दूषित जल निकासी हेतु नसीम के घर से होते हुए नाली निर्माण की मांग किया/

इस मौके पर- मोहित कुमार मिश्रा पंचायत सहायक, राजकुमार वर्मा, जलालुद्दीन सिद्दीकी, राममूरत वर्मा, उमाशंकर गोस्वामी, अनीता गौतम, पूजा गौड, सरिता गौड़, रामकिशोर वर्मा, सत्रोहन राव, राजेश कुमार वर्मा, कृपाराम गौड, सहित सैकड़ों लोग रहे मौजूद/

Related posts

Leave a Comment