शुभ गुरुवार बृहस्पति देवाय नमः
सुविचार
जय मां भवानी जय राजपूताना
आज समस्त क्षत्रिय समाज सिर्फ इतना कमा पा रहा है जिससे बमुश्किल अपने परिवार का खर्चा चला पा रहा है
इसलिए जो भी क्षत्रिय समाज का व्यक्ति चाहे विधायक हो सांसद हो या किसी पद पर हो कम से कम वह व्यक्ति अपने क्षत्रिय समाज की मदद करें या जो मजबूत ठाकुर हो वह अपने समाज की मदद करता रहे
और पैसे वालों ठाकुरों को भी चाहिए जो अपना छोटा छत्रिय भाई अपनी मेहनत मजदूरी करके आगे बढ़ रहा है उनका हौसला बढ़ाएं और उन्हें स्वीकार करें।
यदि उनका हाथ नहीं पकड़ सकते हो तो कम से कम उनकी टांग मत खींचो जय मां भवानी जय राजपूताना
आपका अपना सेवा भाव से समर्पित प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान कल्लू डॉन श्री राष्ट्रीय छत्रिय महासभा भारत।