ब्रेकिंग न्यूज़
प्राथमिक स्कूल में पढ़ने के बजाय छोटे बच्चों से काम कर रहे हैं स्कूल के अध्यापक
तहसील रिपोर्टर
यज्ञ राज मौर्य
धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बदलीपुर गांव मैं स्थित प्राथमिक विद्यालय मैं बच्चों पढ़ने के बजाय मेज उठाने के वायरल वीडियो मिला इसमें नन्हे मुन्ने बच्चे डीसीएम से उतरी हुई मेजो को अपने नाजुक हाथों से ले जा रहे हैं और फिर उन भारी भरकम मैच को कई बच्चे एक साथ पकड़ कर विद्यालय के अंदर लिए जा रहे हैं मौजूदगी में बच्चे मैच लेकर विद्यालय गेट से पकड़ कर विद्यालय के अंदर कमरों में डाल रहे हैं वहीं दूसरी वीडियो क्लिप में बदलीपुर विद्यालय में तैनात अध्यापक विनोद कुमार अपने मोबाइल पर अपने आला अधिकारियों को मेजो की क्वालिटी खराब होने विरोध करते हुए नजर आए सूत्रों द्वारा जानकारी करने पर पता चला कि या वीडियो बदलीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की है विद्यालय के अध्यापक विरेंद्र कुमार ने बच्चों के मेज उठाने जाने की बात स्वीकार की है उन्होंने कहा की स्कूल स्टाफ बच्चों के सहयोग से मेज ढोई गई दो ही गई किसी ने सिर्फ बच्चों की वीडियो बनाकर नेट पर वायरल