*लखनऊ*
थाना पीजीआई अंतर्गत साउथ सिटी चौकी वृंदावन सेक्टर 7 चिरैया बाग रेलवे क्रॉसिंग के पास कबाड़ी के यहां चोर ने ऑर्बिट बैंकट हॉल की लाइटें चोरी कर के बेची थी जिसे पवन कुमार कबाड़ी वाले के यह बेचा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नन्द सिंह सिक्योरिटी इंचार्ज ने चोर की पुष्टि की दूसरे दिन चोर चोरी करने के लिए फिर ऑर्बिट बैंकट हॉल आया जिसे कर्मचारियों ने पहचान कर धर दबोचा और कहां की हमारा माल कहां भेजा है चोर कबाड़ी पवन कुमार की दुकान पर लेकर आया माल की बरामदगी की थाना पीजीआई साऊथ सिटी चौकी इंचार्ज धर्मपाल को फोन करके चोरी की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस