*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*=============================*
*1* चीन में कोरोना विस्फोट के बाद भारत अलर्ट, देशभर में निगरानी बढ़ाने के निर्देश, स्वास्थ्य मंत्री बोले- हर स्थिति के लिए तैयार
*2* इस बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि खांसी जुकाम सर्दी के मौसम में होता ही है, ऐसे में पैनिक होने की जरुरत नहीं है। वायरस की जांच के लिए टेस्ट कराना होगा। प्रीकॉशनरी डोज लेने के लिए भी अपील की जाएगी। पैंडेमिक की बढ़ती स्थिति को देखते हुए एहतियात खुराक लेने की अपील की जाएगी
*3* चीन में मौत का खेल खेलने के बाद भारत में फिर दहशत फैलाएगा कोरोना? बोले डॉक्टर्स भारत सतर्क रहे
*4* चीन में कोरोना से हाहाकार पर एक्सपर्ट बोले – विदेशों से लौट रहे लोगों के लक्षणों पर रखनी होगी नजर , बढ़ सकती है दहशत
*5* स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की एक चिट्ठी सामने आई है, जो उन्होंने राहुल गांधी और अशोक गहलोत को लिखी है। इसमें भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने की अपील की गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर यह संभव न हो तो यात्रा को देशहित में स्थगित करने का निर्णय लिया जाए।
*6* क्या PM मोदी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन किया? मंडाविया की चिट्ठी पर कांग्रेस का पलटवार
*7* कोरोना वाली सलाह पर आगबबूला हुई कांग्रेस, गहलोत बोले- भारत जोड़ो यात्रा ने NDA को हिला कर रख दिया
*8* चीन की घुसपैठ पर जवाब क्यों नहीं दे रही सरकार’, सोनिया गांधी का सरकार से सवाल, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
*9* नकली कांग्रेस को बीच-बीच में महात्मा गांधी याद आते हैं’, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का तंज
*10* राहुल गांधी ने अशोक गहलोत,सचिन पायलट, डोटासरा,और कांग्रेस के बडे़ नेताओं को गले लगाकर ली विदाई, भारत जोड़ो यात्रा की हरियाणा में एंट्री
*11* मध्यप्रदेश:खड़गे पर पलटवार में BJP नेता ने पार की हदें, कह डाला ‘सोनिया का दरबारी कुत्ता’ जो खुद कुत्ता होता है, वो दुसरो को कुतों की तरह देखता है
*12* संजय राउत ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे सियासी बवाल होना तय है। दरअसल, राउत ने कहा कि हम कर्नाटक में उसी तरह से प्रवेश करेंगे जैसे चीन देश में प्रवेश कर गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है
*13* कोरोना को लेकर यूपी में अलर्ट, एयरपोर्ट पर होगी निगरानी…जांच बढ़ाने के निर्देश, कल सीएम योगी भी कर सकते हैं मीटिंग
*14* “नकली नोटों पर नकेल में नाकाम रही नोटबंदी… बंद नहीं हो रही जालसाजों की ‘प्रिंटिंग प्रेस'”
*15* अर्थव्यवस्था मजबूत, पर वैश्विक कारणों का पड़ सकता है असर, आरबीआई मुखिया ने क्रिप्टो पर फिर जताई चिंता
*16* चीन में घातक हुआ कोरोना, भयानक रूप में लौटा, अस्पताल-शवदाह गृहों में बिछी लाशें, 2023 में मंदी का सामना कर सकता है चीन, कोविड-19 से लोगों का अर्थव्यवस्था में विश्वास डिगा
*17* बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स ने अभी तक 600 अंकों का खाया गोता
*=============================*