लखनऊ नगर निगम प्रेस नोट दिनांक 03.01.2023

लखनऊ नगर निगम
प्रेस नोट
दिनांक 03.01.2023

*नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से चला अभियान*

लखनऊ शहर में नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है।साथ ही अभियान से पूर्व अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित भी किया जा रहा है।जिसके तहत आज जिस-जिस ज़ोन में कार्यवाही की गई उसका ब्यौरा निम्न है:-

ज़ोन-1- क्षेत्रान्तर्गत त्रिलोकनाथ रोड, भोपाल हाउस के पीछे, दयानिधान के चारों तरफ एंव स्मार्ट सिटी के आस-पास तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें 4 ठेले, 2 गुमटी 2 काउन्टर 1 मेज सहित एक ट्रक सामान जब्त किया गया। जी०पी०ओ० तिराहे से त्रिलोकनाथ रोड होते हुए भोपाल हाउस के आस-पास, नावेल्टी चौराहे से दया निधान पार्क के चारों तरफ, स्मार्ट सिटी के आस-पास तक चलाये गये अभियान के दौरान क्रेन से 25 चार पहिया वाहन, 40 दो पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया, एंव शांकर बनाने वालों को एनाउन्समेन्ट कर सचेत किया गया कि पुनः अतिक्रमण करने पर सामान जब्त कर लिया जायेगा। उक्त अभियान श्री नरेन्द्र देव, जोनल अधिकारी के नेतृत्व में श्री आर०एस० कुशवाहा, प्रवर्तन विभाग के राजस्व निरीक्षक श्री राजा भैया, प्रवर्तन दल सहित 296 विभाग टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

ज़ोन-2- क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजाबाजार मे मेडिकल कॉलेज से कन्वेशिंग सेंटर होते हुए रूमी गेट तक अतिक्रमण एवं बैनर, होर्डिंग हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 50 अस्थायी अतिक्रमण, 15 बैनर, 60 होर्डिंग, एवं 65 अन्य प्रचार सामग्री हटवानें की कार्यवाही की गयी। उक्त अभियान जोनल अधिकारी श्री नन्द किशोर की अध्यक्षता मे राजस्व निरीक्षक श्री सुबोध वर्मा द्वारा चलाया गया।

ज़ोन-4- क्षेत्रान्तर्गत विशाल खण्ड गोमती नगर व मनोज पाण्डेय चौराहा के आस-पास अतिक्रमण विरोधी / गन्दगी फैलाने वालों के खिलाफ मइकिंग द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। अतिक्रमण अभियान में 01 ठेला, 03 काण्उन्टर, 02 गुमटी एवं अन्य एक ट्रक समान को जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में श्री अजीत राय कर अधीक्षक श्री देवीशंकर दुबे, राजस्व निरीक्षक एवं 296 टीम अन्य स्टाफ व प्रवर्तन दल एंव पुलिस बल की उपस्थिति में चलाया गया।

Related posts

Leave a Comment