*गन्ना के खेत में किशोरी का मिला शव क्षेत्र में मचा हड़कंप जांच में जुटी पुलिस*
डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोंडा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर थाना देहात कोतवाली के अंतर्गत पथरी बाजार चौकी क्षेत्र गांव में गन्ना के खेत में किशोरी का मिला शव क्षेत्र में मचा हड़कंप
आपको बताते चलें कि सोमवार कल लगभग शाम 4 बजे अपने घर से गन्ना के खेत में जानवरों के लिए चारा काटने किशोरी गई थी घर लौट कर नहीं आई परिजन गन्ना के खेत आसपास काफी ढूंढा कहीं पता नहीं चला आज सुबह गन्ने के खेत में किशोरी देखा मरी पड़ी हुई थी परिजनों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंचे आला अफसर घटनास्थल का किया निरीक्षण पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस वही अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सीओ वह देहात कोतवाल पुलिस बल के साथ पहुंचे गन्ना के आसपास खोज भी पुलिस शुरू कि कहीं कुछ सुराग रस्सी मिले एसओजी टीम डाग डाग स्क्वायड को लेकर कई घरों पर ले किशोरी के चाचा को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं
वही अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र में गन्ने के खेत में किशोरी का शव मिलने की सूचना मिली थी किशोरी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही मृतक किशोरी के पीड़ित पिता ने मीडिया से बात करते हैं बताया कि हमारी लड़की कल शाम को लगभग 5बजे गन्ना के खेत में चारा काटने गई थी लौट कर घर नहीं आई हम लोग खोजबीन की कहीं रात में पता नहीं चला आज सुबह गन्ना के खेत लड़की को देखा मरी पड़ी है सूचना पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम कराने आए हैं जब उनसे पूछा गया कि किसी से कोई दुश्मनी है तो उन्होंने इनकार कर दिया जबकि लड़की 20 वर्ष की है शादी करने के लिए लड़के से पैसा मांग रहे थे पैसा न देने कारण खेत को लड़की के नाम वसीयत कर दिया था पुलिस संदिग्ध मानते जांच कर रही है
विजुअल
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज की बाइट
मृतक किशोरी के पिता की बाइट