*ब्रेकिंग न्यूज़*……………. *अयोध्या*

*ब्रेकिंग न्यूज़*…………….

*अयोध्या*

*सौ बात की एक बात खबर डंके की चोप पर*

===================================================

*हाईकोर्ट के आदेश पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर खेल के मैदान पर बनी इमारत दहाई गई*

*********************************

*जिसकी हकीकत जानकर आप चौक जाएंगे*

*यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के बहुचर्चित तहसील मिल्कीपुर का है जो आए दिन भ्रष्टाचार की सुर्खियों में रहती है।*

बताते चलें कि हाईकोर्ट का आदेश सिर्फ 16 ईयर जमीन को खाली कराने का था तहसील क्षेत्र के ग्राम अहरन सुबंश में

जबकि 16 ईयर में विशालकाय पीपल का वृक्ष जिस पर विशाल चबूतरा बना हुआ है और थोड़ी सी जमीन में जानवरों के लिए भूसा रखने का घर बनाया गया था

वही भ्रष्ट तहसील प्रशासन ने विपक्षी महाबीर प्रसाद से मिलीभगत कर प्रार्थी के लगभग 50 ईयर में खून पसीने की कमाई से बनाया आशियाना जमींदोज करवा दिया

जो ग्राम सभा व क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ है।

जहां पर मौजूद उप जिलाधिकारी अमित कुमार जयसवाल,तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता,क्षेत्राधिकारी आशीष निगम व थाना प्रभारी अमरजीत सिंह मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे

वही पर गरजती रही जेसीबी बिलखता रहा परिवार हमारा पूरा आशियाना मत गिराइए सिर्फ 16 ईयर ही गिराइए लेकिन सुनने वाला कोई नहीं

जहां पर पीड़ित परिवार पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया बडी बात न कोई पैमाइस न कोई निसान देही मेरा पूरा घर गिराकर किया जमींदोज

प्रार्थी ने यह भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर होने की भी बात कही और अपने मोबाइल पर नेट के माध्यम से भी दिखाने का भी प्रयास उप जिलाधिकारी अमित कुमार जयसवाल को किया

लेकिन अमित कुमार जयसवाल ने कहा कि हम किसी सुप्रीम कोर्ट को नहीं जानते

वही प्रार्थी ने बताया कि उप जिलाधिकारी महोदय विपक्षी के मोबाइल पर वीडियो कॉल कर दिखा रहे हैं कि पूरा घर गिरवा दिया गया और प्रार्थी ने क्या कुछ कहा

जिसे हम वीडियो बिज्युल के माध्यम से दिखाएंगे

अब देखने की बात है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है और प्रार्थी को किस प्रकार मिलता है न्याय यह सोचने का बिषय है

*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment