*डिप्टी सीएम ने दिया सीएमएस समेत 6 कर्मचारी को बर्खास्त करने का दिया आदेश ट्विटर हैंडल से किया ट्वीट*

*डिप्टी सीएम ने दिया सीएमएस समेत 6 कर्मचारी को बर्खास्त करने का दिया आदेश ट्विटर हैंडल से किया ट्वीट*

डॉ0 कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा

खबर गोंडा जनपद से जहां पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने एक ट्वीट के जरिए जनपद के जिला महिला चिकित्सालय में हो रही अवैध वसूली एवं अव्यवस्थाओं संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं एक डॉक्टर तथा एक स्टाफ नर्स के विरुद्ध वृहद दण्ड की कार्यवाही किए जाने हेतु एवं 2 डाक्टर सहित छः कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिया है। डाक्टरों और कर्मचारियों का नाम स्पष्ट नहीं है। बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व आशा कर्मी और सुरक्षा गार्ड के बीच हुए बवाल से मरीजों एवं उनके तीमारदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। कुछ दिनों पहले अपर निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण डाक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण भी किया था। इसी से जोड़ कर स्वास्थ्य मंत्री का ये ट्वीट देखा जा रहा है। मामले पर अपर निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण डाक्टर अनिल कुमार मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई परन्तु उनका फोन स्विच ऑफ पाया गया। जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि जो ट्वीट किया है उतनी ही जानकारी है आगे की कार्यवाही और डाक्टरो एवं कर्मचारियों के नाम की जानकारी उनको भी नहीं है।

Related posts

Leave a Comment