बिग ब्रेकिंग
श्रावस्ती में एक नवविवाहित महिला की निर्मम हत्या
ईट से कुचलकर हत्या को दिया गया अंजाम
जब घर पर कोई नहीं था तो घर पर मेहमान बनकर पहुंचे क़ातिल
मृतिका ने मेहमानों को परोसा चाय नाश्ता और उसी की कर दी गई निर्मम हत्या
सुबह कमरा न खुलने पर जब परिजनों ने बाहर से लगी कुंडली देखी तो हुए आश्चर्यचकित
जब दरवाजा खोला तो जमीन पर खून में लथपथ पड़ी हुई थी महिला की लाश
सूचना पर पहुंचे एसपी,सीओ और कई थानों की पुलिस
महिला की निर्मम हत्या से गांव में फैली सनसनी लोग लोग हुए खौफज़दा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को
घटना थाना गिलौला के गुटुहरु गांव की