*ब्रेकिंग न्यूज़*……………
*अयोध्या*
*जहां एक तरफ सूबे की योगी सरकार माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की बात करती है तो*
===================================================
*वहीं दूसरी तरफ तहसील मुख्यालय के लापरवाह अधिकारी की मिलीभगत से हो रहा अवैध निर्माण*
*यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के बहुचर्चित तहसील मिल्कीपुर का है जो आए दिन भ्रष्टाचार की सुर्खियों में रहती है।*
जहां के निवासी राशिद हुसैन/स्वर्गीय गुलाम कादिर,अंजुम अख्तर,जाहिद हुसैन,आरिफ हुसैन,आरिज़ हुसैन व अन्य ग्राम ताराडीह तरौली के संक्रमणीय भूमिधर गाटा संख्या 261 की निशानदेही के संबंध में प्रार्थना पत्र 7/5/2022 दिया गया था
वहीं पूर्व में 12/5/2022 को निशानदेही राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में निस्तारण कर दिया गया
उभय पक्ष सहमत थे जिससे विपक्षी मसरूर अहमद/मकसूद अहमद,मोहम्मद इमरान/बफाती ने अपने हक की जमीन पर आलीशान मकान बनवाया
तत्पश्चात विपक्षी ने तहसील प्रशासन से मिलीभगत कर प्रार्थी के बैनामे की जमीन पर पुनः कर रहा अवैध निर्माण
जिसकी जानकारी प्रार्थी के द्वारा उप जिलाधिकारी अमित कुमार जायसवाल को देने पर उन्होंने कहा अवैध निर्माण रोका जाएगा
पर खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई
पर हल्का लेखपाल के द्वारा बने आलीशान मकान को अब आबादी जैसी जमीनों का जिक्र कर रहे तो
प्रार्थी ने कहा यह सब षड्यंत्र है पूर्व में ऐसी कोई बातें नहीं बताई गई हैं।
जहां पत्रकारों से मुखातिब होते हुए प्रार्थी ने बताया कि पूर्व में तहसील प्रशासन के द्वारा जमीन की पैमाइश कर निशानदेही किया गया था
जिस पर विपक्षी ने अपने हक की जमीन पर आलीशान मकान बनवाया और क्या कुछ कहा जिसे हम वीडियो बिज्युल के माध्यम से दिखाएंगे
अब देखने की बात है कि ऐसे दबंगों के ऊपर जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या फिर मामले पर की जाती है लीपापोती
*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*