उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के थाना खुटार पुलिस को कार्यवाही के दौरान मिली बडी कामयाबी,*
*अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे 01 करोड 80 लाख रूपये की 01 किलो 825 ग्राम अफीम व लग्जरी कार बरामद, 03 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार ।
आज दिनांक 19.12.2022 को दौराने चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व मुखबिर खास की सूचना पर समय लगभग 15.45 बजे अठकोना मोड से अभियुक्तगण 1. अतुल कुमार गुप्ता पुत्र अवनीश गुप्ता निवासी ग्राम भटीउरा थाना सिंधौली जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 28 वर्ष, 2. नेपाल पुत्र राजाराम निवासी टिकोला थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 33 वर्ष व 3. ईश्वरचन्द पुत्र रामशरण निवासी मोहल्ला अम्बेडकर नगर कालोनी थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 1 Kg 825 gm. अफीम नाजायज व 2 मोबाईल फोन व 1 मारुती सुजुकी EECO Star बरामद किया गया । इस सम्बन्ध मे थाना खुटार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । संवाददाता प्रवीन कुमार शाहजहांपुर। इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़