*ग्राम पंचायत अमवा तेतारपुर के प्राथमिक विद्यालय में साडे 6 महीने से टूटा पड़ा बाउंड्री वॉल,,*
*प्राथमिक विद्यालय मे जर्जर शौचालय होने की वजह से छात्र छात्राओं को खुले में शौच के लिए जाने पर मजबूर,,*
*प्राथमिक विद्यालय में गंदगी का लगा अंबार संबंधित आला अधिकारी जानकर भी बने अनजान,,*
बहराइच फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमवा तेतारपुर में प्राथमिक विद्यालय का बाउंड्री वॉल बीते साडे 6 महीने पूर्व में तेज आंधी तूफान में गिर गया था प्राथमिक विद्यालय क बाउंड्री वॉल गिरने की वजह से विद्यालय में आए दिन चोर अपना हाथ साफ करते हैं बाउंड्री वॉल ना होने की वजह से प्राथमिक विद्यालय में आए दिन चोरी जैसी घटनाएं होती रहती हैं विद्यालय की बाउंड्री ना होने की वजह से अज्ञात लोगों द्वारा विद्यालय में तरह – तरह की गंदगी फैलाई जाती है प्राथमिक विद्यालय के शौचालय जर्जर अवस्था में तब्दील विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को खुले में शौच के लिए जाने पर मजबूर प्राथमिक विद्यालय में नियमित समय पर सफाई कर्मी ना आने की वजह से विद्यालय में जहां-तहां जिधर उधर लगा कूड़ा कचरा गंदगी का अंबार इस संबंध में समाजसेवी मेराज अहमद ने प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल की समस्या को लेकर खंड विकास अधिकारी फखरपुर अशोक कुमार सिंह, व, एडीओ पंचायत ध्रुव कुमार पांडे, व, ग्राम विकास अधिकारी मोनिका सिंह को दिनांक 8/7/ 2022 लिखित प्रार्थना पत्र देकर बाउंड्री वॉल सही कराने की अपील किया था प्रार्थना पत्र देने के बावजूद फखरपुर विकासखंड के जिम्मेदार अधिकारी मामले को जानकर बेखबर हैं मंदिर मस्जिद से बढ़कर कहा जाने वाला प्राथमिक विद्यालय जहां ग्राम पंचायत के सारे बच्चों की भविष्य सुधरता है विकासखंड फखरपुर के अधिकारियों की लापरवाही से अपनी बदहाली पर आंसू बहाता नजर आ रहा है प्राथमिक विद्यालय
*संवाददाता -: सुधीर कुमार बहराइच*