*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
*स्वागत समारोह थाना रिसिया जनपद बहराइच।*
जनपद बहराइच में तेजतर्रार एसपी श्री प्रशांत वर्मा जी के द्वारा चलाया गया अभियान तबादला एक्सप्रेस जिसमें कई थाना में हुआ हलचल और बताते चले कि थाना रिसिया में तैनात किया गया एसएचओ श्री शमशेर बहादुर सिंह जी को जिससे एस एच ओ साहब का नाम सुनते ही लोगों के खिले चेहरे आपको बताते चलें कि एसएचओ शमशेर बहादुर सिंह जी को थाना रिसिया का चार्ज लेते ही दूसरे दिन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की टीम पहुंची स्वागत समारोह में और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता उदल कुमार की अगुवाई में पत्रकार उमेश कुमार शर्मा के हाथों से गले में गमछा डाल कर और गिफ्ट भेंट किया गया और तमाम सारी बधाइयां भी दी गई और इसी मौके पर एसएचओ श्री शमशेर बहादुर सिंह जी के द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि हमारे द्वारा हर कार्य पूरे निष्ठा और निष्पक्ष किया जाएगा इसी मौके पर विश्व हिंदू परिषद के लोग और कई पत्रकार मौके पर मौजूद रहे जैसे कि एसपी यादव रमेश चंद्र आज तमाम लोग मौजूद रहे।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*